arhkepagakalagi.blogspot.in

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

दीक्षांत समारोह

डौंडी लोहारा
सशिमं डौंडी लौहारा में कक्षा दशम का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान गोरेलाल जी राजपूत अध्यक्षता श्रीमान खिलावन जी साहू विशेष अतिथि मिठ्ठूलाल जी रात्रे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समस्त भैया बहनों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी मेहनत पूरे मन लगा कर करें और शतप्रतिशत अंक लेकर सफलता प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करें।
अंत में दशम के भैया बहनों को स्मृति चिह्न भेंट कर बिदाई प्रदान की।तोषण कुमार तोषण कुमार चुरेन्द्र




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें