डौंडी लोहारा:-सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय डौंडी लोहारा में माँ सरस्वती के जन्मदिवस के पावन अवसर पर बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मान.सियाराम जी शार्वा प्रांतीय सचिव अध्यक्षता मान.खिलावन साहू प्राचार्य विशेष अतिथि मान.राघवेन्द्र नाथ मिस्र जी रहे।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि माघ शुक्ल पंचमी को संगीत काव्य कला शक्ति का सृजन हुआ ।आज ही के दिन पूरा ब्रह्माण्ड बसंत मय होना आरंभ कर देता है।मां शारदे को प्रकृति की देवी मानी जाती है।यह बसंत ऋतु के अवसर पर पूरा वातावरण समशीतोष्ण रहता है।कोयल कुंजने लगती है उपवन में नवपुष्प खिलने लगते है।
इस अवसर पर विद्यारंभ संस्कार ३०नवप्रवेशी भैया बहनों की अगुवाई में संपन्न हुआ ।साथ ही श्री इसाई राम बगमरिया गायत्री प्रज्ञापीठ डौंडीलोहारा के मार्गदर्शन द्वारा यज्ञहवन का आयोजन कर विद्यालय के समस्त भैया बहन आचार्य दीदियों द्वारा आहुति दी गई।
उक्त अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार नव ज्ञानोदय शिक्षण समिति के पदाधिकारी सदस्य गण ,गणमान्य नागरिक ,मातृशक्ति,अभिभावक गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किये। यह जानकारी सुचना प्रचार प्रसार प्रमुख आचार्य तोषण कुमार चुरेन्द्र जी ने प्रदान की।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें