arhkepagakalagi.blogspot.in

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

हमारा लक्ष्य

हमारा लक्ष्य

 इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है 
जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिन्दुत्व निष्ठ एवं राष्ट्र भक्ति स
 ओतप्रोत हो। शारीरिक, प्राणीक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा 
जो जीवन की वर्तमान चुनोतियों का सामना सफलता पूर्व क कर सके। ग्रामों, वनों, गिरिकंदराओं, एवं झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले दीनदुखी अभाव ग्रस्त अपनेबांधवों को

सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्जीवन को समरस, सुसंपन्न,
एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें